नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपंन
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले का शुभारम्भ चेयरमैन एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता व श्री दुर्गा पूजा महा समिति के महामन्त्री दीपक शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन कपिलमुनि ने कहा कि आदिकाल के समय से ही भरत मिलाप का यह त्योहार हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें प्रभु श्री राम एवं भरत जी के मिलन के प्रतीक के रूप में यह सन्देश देता है कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य संयम और अपनी संस्कृति का त्याग नहीं करना चाहिए। दूसरे दिन नगर में भरत मिलाप रोशनी कमेटियों की तरफ से नगर में श्रीलव कुश दल, श्रीहनुमान दल, श्री राम दल, श्रीभरत दल, श्री शंकर दल, श्री गणेश दल, श्री राधाकृष्ण दल, श्री लक्ष्मण दल एवं महाकाल दल द्वारा विद्युत सजावट गगनचुम्बी स्वागत द्वार बनाकर पूरे नगर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। नगर में सजाए गए नौ दलों के स्वागत द्वारों पर पूरी रात लाइट और साउण्ड का मुकाबला चला। मनोज गुप्ता, राम नारायण, राजीव केसरी, सदाशिव गुप्ता,सन्तोष मिश्रा नाटे, राजेश गुप्ता, गुड्डू मिश्रा, सौरभ जायसवाल, दीपू मोदनवाल, राजीव कुमार गुप्ता, अनिल कुमार काका,आलोक गुप्ता पिन्टू , उमा शंकर गुप्त, गणेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, चंदन गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, आकाश गुप्ता गोलू, पशुपतिनाथ गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ