जौनपुर: राजनीतिक विद्वेष में दर्ज कराई गई एफआईआर:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को निकाली गई एकता रैली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उनके ऊपर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ज्यादा भीड़ होने को लेकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी जांच पड़ताल भी की जा रही है। वही इस मामले में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि उनके द्वारा प्रशासन को पहले ही पूरी जानकारी दी गई थी प्रशासन की अनुमति व प्रशासन के सहयोग द्वारा पूरा कार्यक्रम संपन्न किया गया है इसमें कहीं ना कहीं वर्तमान सत्ताधारी नेताओं के राजनीतिक विद्वेष के कारण मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया की प्रशाशन ने पूरा उनका सहयोग किया है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के लिए काफी कुछ किया था उनकी याद में पूरे देश में जगह-जगह रन फॉर यूनिटी के लिए आयोजन किए गए थे ऐसे में मेरे द्वारा भी यह आयोजन किया गया था मेरे ऊपर जो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं वह कहीं ना कहीं स्थानीय स्तर पर राजनीतिक दल के दबाव में यह किया गया है। जो खुद कुछ कर नहीं सकते वह दूसरे को करता देखकर उन्हें हजम बात नहीं हुई है जबकि इससे पहले सुबह ही कोतवाल द्वारा मेरी वार्ता हुई थी और उन्होंने कहा कि कुछ अन्य पार्टियों के लोग सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करने वाले हैं आप थोड़ा विलंब से रैली निकाले उसका भी मैंने पूरी तरह पालन किया बावजूद इसके मेरे ऊपर मुकदमा करना यह कहीं ना कहीं सत्ताधारी दल के लोगों के इशारे पर किया गया है इसके लिए जिला प्रशासन कहीं से दोषी नहीं है। जिला प्रशासन पूरा मेरे साथ थे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कहीं से भी वर्ष 2024 के चुनाव का आगाज नहीं था बल्कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर यह एकता की मिसाल के लिए यात्रा निकाली गई थी।



%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)