मुंबई: समरस फाउंडेशन ने किया यूपी के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में केराकत, जौनपुर के पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय रजक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चौधरी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अनेक जनहित कार्य किया जा रहे हैं। दलित,गरीबों और पिछड़ों को हर संभव सरकारी मदद मिल रही है।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सतीश मिश्र, मुकुंद शर्मा, मानिकचंद यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, एड प्रशांत परदेसी, रवि यादव, सुजीत कनौजिया, पूरव गांधी , सुरेंद्र मेहरा, दीपेश मिश्रा, वैभव शाह, शैलेंद्र सिंह, शमशाद खान, भारत सिंह, गोलू मिश्रा, शिवदेव शुक्ला ,रवि पांडे समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक राजीव मिश्रा ने किया। दिनेश चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर, मछलीशहर (सुरक्षित) से चुनावी तैयारी के संदर्भ में मुंबई के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। अब तक उनकी जनसंपर्क यात्रा का अच्छा प्रतिसाद दिखाई दिया है।