जौनपुर: धूमधाम से मनाई गई मोदनसेन जयंती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कुलदेवता के जन्मोत्सव पर हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी व मोदनसेन जंयती के उपलक्ष्य मे नगर में हलवाई समाज द्वारा श्री राम मंदिर हलवाई धर्मशाला संगत भवन नखास में नगर जंयती कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मोदनसेन जंयती मनाई गई। श्री मोदनसेन महराज के सम्मुख अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल व वरिष्ठ सलाहकार जगननाथ मोदनवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कियाा गया। वहीं सभी स्वजातीय बंधुओं ने मोदनसेन महराज को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर सुरेश शाही मोदनवाल ने कहा कि एक वृक्ष की जितनी शाखाएं हमें उपर दिखाई पडतीं हैं। उससें भी कहीं ज्यादा उसकीं जडें जमीन के अन्दर फैली होती हैं,किसी के द्वारा शाखाओं को अलग करने से वृक्ष का अस्तित्व समाप्त नहीं किया जा सकता। इस मौके पर हरिशंकर मोदनवाल, नागेंद्र मोदनवाल,लालचंद मोदनवाल,संतोष हलवाई,डॉ.अमित दया,रविशंकर मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, संतोष मोदनवाल,संगठन मंत्री संतोष कुमार मोदनवाल, अमित मोदनवाल, शीतला प्रसाद,हीरालाल, विवेक कुमार, रामआसरे, विनोद,हीरालाल मोदनवाल, शंभूनाथ मोदनवाल, जगरनाथ प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वाधान में नगर के श्रीराम जानकी संगत जी मंदिर संगत नगर में समाज के गौरव कुलदेवता भगवान मोदनसेन महाराज की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष मोदनवाल महासभा आलोक कुमार आर्य, पूर्व विधायक चायल कौशांबी संजय कुमार गुप्त, पूर्व विधायक रामलाल गुप्त रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर चौधरी मोदनवाल रहे। कार्यक्रम में नगर के स्वजातीय बंधुओं के परिवार के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुल देवता के गौरव का बखान किया, साथ ही उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ने मोदनवाल समाज के विषय में चिंता व्यक्त की और राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी और महिलाओं को आगे आने पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आये स्वजातीय बंधुओं का आभार मोदनवाल समाज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक अनिल कुमार मोदनवाल ने व्यक्त किया। संचालन भुवने·ार मोदनवाल व श्रीष मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल, अमरनाथ मोदनवाल, नागेंद्र प्रसाद मोदनवाल, राजा बाबू, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष सिम प्रकाश अग्रहरि सिंपू, जियालाल मोदनवाल, सुभाष चंद्र नेता, अशोक कुमार मोदनवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, रामप्रकाश मोदनवाल, हिमांशु मोदनवाल, उमेश जायसवाल, सुजीत, अरविंद अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, नारायण, विष्णू मोदनवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल, गोपाल मोदनवाल, सुशील मोदनवाल, दिव्यांशु, विवेक, पवन, नीलेश मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |