नया सवेरा नेटवर्क
गोला बाजार में गुरूवार को दो पक्षों में हुई थी मारपीट
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मलहद में बीते गुरु वार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को संजय सिंह की तहरीर पर प्रथम पक्ष के पॉच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसके पूर्व प्रथम पक्ष के अयाज की बहन गुडि़या की तहरीर पर पुलिस ने अहमदपुर गांव के तीन नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और रविवार को एक अभियुक्त अंकित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। मालूम हो कि बीते गुरूवार को किसी बात को लेकर उक्त दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस घटना में हवाई फायरिंग की आवाज का कुछ लोगो ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया था लेकिन पुलिस ने हवाई फायरिंग से इंकार कर दिया था। मारपीट की इस घटना में कस्बे के मलहद निवासी अयाज सहित चार युवक घायल हो गए थे। अयाज की बहन गुडि़या बानो पुत्री स्वर्गीय मुमताज की तहरीर पर पुलिस ने अहमदपुर गांव के तीन नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों के विरु द्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं सोमवार को संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पॉच लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे की शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पीएसी बल तैनात है। हालांकि थाना प्रभारी निरीक्षक क्राइम हरिनारायण पटेल, चौकी प्रभारी ई·ारचन्द्र त्रिपाठी, विपुल राय, राजेश सिंह लगातार सतर्कता बरतते हुए दोनों पक्षो के आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे हैं। वही कस्बे में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है तथा एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है उसमे गुफरान पुत्र शकील को भी आरोपी बनाया है जबकि शकील को कोई संतान ही नही है, लोगो का कहना है की जफराबाद पुलिस किसी के दबाव में आकर काम कर रही है, फिलहाल इस प्रकरण को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ