जौनपुर: कैंपस सेलेक्शन में 29 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धिकपुर में मंगलवार को धुत ट्रांसमिशन औरंगाबाद व महाराष्ट्र कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय तथा निजी आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों से पास आउट कुल 50 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।वभिन्न ट्रेडों से शामिल कुल 50 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद 29 अभ्यर्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया।राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने चयनित अभ्यर्थीयों को कंपनी में जाकर मेहनत से कार्य करने व उज्जवल भविष्य कामना की,कहा की आईटीआई कर रहे छात्रों को पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक अध्ययन करना चाहिए, आईटीआई अभ्यर्थियों को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करता है तथा लोगों को जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है जिन अभ्यर्थीयो का साक्षात्कार में चयन नहीं हो पाया उनका हर्षावर्धन करते हुए कहा कि कभी भी असफलता को लेकर निराश ना हो कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा,अखिलेश सिंह, राजीव यादव, संदीप यादव, अमित सिंह, शैलेंद्र यादव, शशिकांत सिंह, भैरवनाथ सिंह, धनंजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।