नया सवेरा नेटवर्क
महिलाओं ने रंग बिरंगी चूडि़यों की करी खरीदारी
शाहगंज जौनपुर। सप्ताह भर तक चलने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक चूड़ी मेला गत बुधवार को प्रारंभ हुआ सोमवार को प्रभु श्रीराम भाई लक्ष्मण व माता सीता अपनी सहेलियों और गाजे-बाजे के साथ मेले में पहुंची और खरीददारी की। माँ जानकी के पहुंचने की सूचना पर मेले में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूडि़यों सहित अन्य सामानों की खरीदारी की। यहां चूड़ी मेला 180 वर्षों से लगातार लगता चलता आ रहा है। सोमवार को रामलीला भवन से समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्रीराम भाई लक्ष्मण व माता सीता गांजे बाजे के साथ सहेलियों के संग मेला देखने पहुंची। माता सीता के पहुंचते ही मेला स्थल जयकारों से गूंज उठा। माता सीता सहेलियों के साथ श्रृंगार सामग्री की खरीदारी की। प्रसिद्ध चूड़ी मेले के बारे में मान्यता है लंका पर विजय के बाद माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापसी के बाद माता सीता ने अपनी सहेलियों के साथ शृंगार हाट पहुंचकर खरीददारी की थी। ऐसे में यह मेला महिलाओं के लिए शुभ का प्रतीक माना जाता है। विजयादशमी के पर्व के एक सप्ताह के बाद नगर में चूड़ी मेले का आयोजन किया जाता है, जो धनतेरस के दिन समाप्त होता है। मेले में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से के व्यापारी आकर यहां दुकान लगाते हैं। मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करती हैं। साथ ही क्षेत्र की मुस्लिम महिलाएं भी इस मेले में सम्मिलित होती है यह मेला करीब सप्ताह भर चलता है। इस मेले में पुरु ष का प्रवेश वर्जित होता है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती होती है। साथ ही रामलीला समिति के कार्यकर्ता भी मेले पर नजर रखते हैं।
0 टिप्पणियाँ