नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के सिधाई, अखनसराय निवासी दो भाइयों की जमीन कब्जा करने का विरोध करने पर मनबढ़ प्रापर्टी डीलर के साथियों ने जमकर पीटा, बाइक के साइलेंसर से एक भाई को जलाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को उपचार के लिए राजकीय पुरु ष अस्पताल लाया गया, जहां एक को चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोप है कि मो. सादिक (53) व मुशीर हैदर (45) पुत्रगण स्व. मेंहदी हसन के पट्टीदारों ने अपनी जमीन का बैनामा क्षेत्र के ही एक प्रापर्टी डीलर को कर दिया। जिसमें कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मुशीर और उनके भाई का हिस्सा भी रजिस्ट्री कर दिया। मामले में पीडि़त पक्ष द्वारा तहसील में नामांतरण रोकने के लिए आपत्ति दर्ज की है। उक्त प्रकरण का वाद दिवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है। आरोप है कि उक्त जमीन को बेचने के लिए प्रापर्टी डीलर अपने साथियों के साथ एक ग्राहक लेकर पहुंचे थे। जिसकी सूचना मुशीर और उनके भाई सादिक को हुई तो दोनों भाई भी पहुंचकर बेचने का विरोध किया। जिसपर प्रापर्टी डीलर और उनके साथियों ने दोनों भाइयों की पिटाई कर दी। वहीं मुशीर हैदर के ऊपर बाइक पलट कर उसे साइलेंसर से जला दिया। जिसमें मुशीर का हाथ, गर्दन आदि गम्भीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां मुशीर की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ