जौनपुर: प्रधान ने गरीबों में बाटा कंबल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार जौनपुर। क्षेत्र के हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिंह द्वारा अपने गांव के लिए हमेशा कुछ नया करते रहते हैं जिससे चर्चाओं में बने रहते हैं दूसरों की मदद करना इनका स्वभाव है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के डॉ. बैजनाथ तिवारी के आवास पर ढाई सौ कम्बल और शाल का वितरण किया गया। मंगलवार को हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिह ने अपने हाथों 150 महिलाओ को शाल और सौ बुजुर्गो को कम्बल भेंट करते हुए पैर छूकर उनसे आशिर्वाद भी प्राप्त किया। शाल पाकर प्रसन्न हो रही महिला रम्भा पूनम रेशमा रूखशाना जडावती कलावती ने बताया कि प्रधान आजाद सिंह द्वारा हर वर्ष जाड़े की शुरूवात होते ही नवम्बर माह में शाल व कम्बल का वितरण किया जाता रहा है। इस मौके पर सीताराम इन्द्रजीत उमाशंकर मेहीलाल आलोक मिश्रा रोहित यादवआदि मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |