नया सवेरा नेटवर्क
न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुकेश शुक्ल के जमीन विवाद को लेकर विपक्षी द्वारा तमंचा व तलवार लहरा कर धमकाने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से अधिवक्ताओ में काफी रोष व्याप्त है। मंगलवार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट की अध्यक्षता में तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुकेश शुक्ल के एक जमीन पर उनके विपक्षी द्वारा कूड़ा करकट व मिट्टी डाल कर पाटा जा रहा था। जिसका जब मुकेश शुक्ल एडवोकेट विपक्षी को मना किया तो विपक्षी हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए उनकी ओर दौड़कर सहन दरवाजे तक चढ़ गये।तो वे अपना जान बचाने के लिए वहां से हट गये। इसी दौरान विपक्षी द्वारा तलवार लहराते समय का वीडीओ मुकेश शुक्ल ने बना लिया। इस मामले को लेकर जब अधिवक्ताओ ने एस डीएम नेहा मिश्रा को एक प्रार्थनापत्र आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिया था। जिसपर एस डीएम ने कोतवाली प्रभारी को तत्काल मुल्जिम के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस ने मुल्जिम को थानागद्दी चौकी पर लेकर आयी। लेकिन पूछताछ कर बिना कोई कार्यवाही किये उसे छोड़ दिया। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल मुल्जिम को तलवार के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करने की मांग किया तथा न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। बैठक में महामंत्री उदयराज कन्नौजिया, नम:नाथ शर्मा,राजेश पान्डेय, दिनेश शुक्ल,सुबाष शुक्ल,जाने आलम, मनीष कुमार मुकेश शुक्ल, रमेश यादव, संतोष श्रीवास्तव, श्याम बिहारी मौर्य, शारदा प्रसाद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ