जौनपुर: शहीदों की बदौलत हिंदुस्तान जिंदा है: कविता तिवारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार देर रात तक चला जिसमं देश के कई कवि और कलाकारों ने अपने रचनाएं व्यक्त की। वीर रस की कवियित्री कविता तिवारी की बेटियों पर पढ़ी गई कविता ''लक्ष्य के समक्ष जिसने न सीखा हारना, हो सके तो आप लोग बेटियां न मारना'' में सभी दशर््ाक तालिया बजाने पर मजबूर हो गए। ''अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिंदा है तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिंदा है, ना भाषण से है उम्मीदें न वादों पर भरोसा है शहीदों की बदौलत मेरा हिंदुस्तान जिंदा है'' कविता पर दशर््ाकों में उत्साह भर दिया। इसके अतिरिक्त हास्य कवि अनिल चौबे की बुजुर्गो पर हास्य कविता ''जैसे तैसे बीत गई जवानी, आशाराम सा बुढ़ापा न गवाना चाहता हु और मेरी अंतिम इच्छा यही है की बस एक बार राधे मां को गोद में उठाना चाहता हु'' पर लोग खूब हंसे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे दिनेश बावरा ने युवाओं पर तंज कसते हुए कहा की ''मोबाइल चलाना तो सिख लिया ,थोड़ा देर बंद करना सीखिए'' पर दशर््ाकों ने तालिया बजाई। इसके बाद काशी से आए कलाकारों द्वारा गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय के गीत ''ए गौरा भांग किया दा'' पर दशर््ाक झूम उठे। सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार के गीत ''परदेसियों से ने अंखियां मिलाना'' पर दशर््ाकों ने खूब तलाई बजाई। इसके अलावा रविंद्र सिंह ज्योति, अनुराग पंडित, पारु ल नंदा आदि लोगो ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए। आयोजक प्रमोद पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ल, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल, जिलाधिकारी अनुज झा, एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख मुंगरा बादशाहपुर सत्येंद्र सिंह, विनय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |