नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। घाटकोपर में एक प्रसिद्ध और बहुप्रतीक्षित देव देश मेडिकल एजुकेशनल सोशल फाउंडेशन द्वारा संचालित देव देश मेडिकल्स का उद्घाटन सूचना अधिकार विशेषज्ञ अनिल गलगली, भारतीय भिक्खु एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भदंत वीरत्न महाथेरो और घाटकोपर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक छेड़ा ने किया।
देव देश मेडिकल एजुकेशनल सोशल फाउंडेशन पूरे भारत और मुख्य रूप से उत्तर पूर्वी राज्यों में जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए पिछले 13 वर्षों से लगातार काम कर रहा है। फाउंडेशन का मिशन स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। देव देश मेडिकल एजुकेशनल सोशल फाउंडेशन ने इस मेडिकल के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर दवाएँ प्रदान करके स्वस्थ राष्ट्र के लिए समर्पित इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठाया है। इन मेडिकल्स के पूरे प्रबंधन की जिम्मेदारी दीपक पठाड़े ने ली है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मुंबई महानगर कार्यवाह संजय नागरकर, डॉ वैभव देवगिरकर, देवेंद्र शुक्ला, दांगट बाबा, विनायक कामत, रवि पूंज, छवि सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल पाठारे और टीम, घाटकोपर प्रगति मंच और साथ ही घाटकोपर सभी गणमान्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
AD |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ