नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय शिवसेना विधायक एवं विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे ने जलसंकट से जूझती अपने क्षेत्र की जनता को नया जीवनदान दिया है। गौरतलब हो कि सुर्वे के विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले वार्ड नंबर 25 सरोवा कॉम्प्लेक्स, ठाकुर ग्राम, कांदिवली (पूर्व) के नागरिकों को पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पानी की कमी, पानी के प्रेशर की कमी, समय पर पानी का न आना, पानी की नियमित आपूर्ति न होना, से परेशान नागरिकों ने विधायक प्रकाश सुर्वे से इंसाफ की गुहार लगाई। अपने क्षेत्र की जनता के प्रति संवेदनशील विधायक प्रकाश सुर्वे ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम और हाउसिंग अथॉरिटी के बीच पानी के बिल के भुगतान को लेकर जो समस्या थी और जिसके कारण ए और बी विंग को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था, उसका मंगलवार की बैठक में ही समाधान कर दिया। बेठक में म्हाडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जयसवाल साहब ने तुरंत बृहन्मुंबई नगर निगम को कुल चार करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि कुछ दिनों के भीतर सरोवा कॉम्प्लेक्स में शेष दो विंगों को नए पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इस अवसर पर अभिजीत गायकवाड़, संजय सावंत, सुभाष कस्तूरी, कार्यालय प्रमुख नरेश अंबरे समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ