जौनपुर: जीवनशैली व खानपान से बढ़ रहे मधुमेह रोगी:डॉ.अखिलेश | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जीवनशैली व खानपान से बढ़ रहे मधुमेह रोगी:डॉ.अखिलेश  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विश्व मधुमेह दिवस पर लगे शिविर में मरीजों की हुई जांच

बिपिन सैनी

जौनपुर। विश्व मधुमेह दिवस पर नगर के नईगंज स्थित वेदांता हॉस्पिटल एवं हार्ट डायबिटीज सेन्टर में डॉ. अखिलेश कुमार सैनी एमडी फिजिशियन, डिप डीएम डायबिटीज के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 शुगर के मरीजों का नि:शुल्क शुगर व कोलेस्ट्रॉल की जांच की गई। अन्य मरीजों का कार्डियक ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी टेस्ट, वैस्कुलर डॉपलर टेस्ट, डिजिटल बायोथेसियोमैट्री टेस्ट और फुट स्कैनिंग टेस्ट 50 प्रतिशत की छूट पर किया किया गया। इस मौके पर डॉ. अखिलेश कुमार सैनी ने बताया कि इस समय भारत में करीब 10 करोड़ शुगर के मरीज हैं। 15 करोड़ प्री डायबिटीज के लोग हैं। हर राज्य में शुगर के मरीजों का आंकड़ा अलग-अलग है जिसमें केरल और पुडुचेरी 25 से 26 प्रतिशित और सबसे कम हमारा उत्तर प्रदेश 5 प्रतिशत के आसपास है लेकिन यहां पर भी 18 प्रतिशत प्री डायबिटीज मरीजों की संख्या है। अगर जीवनशैली और खान-पान में बदलाव नहीं किया गया तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी शुगर के मरीजों की संख्या ज्यादा होगी। इसका मुख्य लक्षण बार-बार प्यास लगना, बार-बार पेशाब होना, ज्यादा भूख लगना, वजन कम हो जाना, कमजोर हो जाना, नजर कमजोर हो जाना है। इस मौके पर पंकज कुमार सैनी, डॉ. रविकुमार सैनी, डॉ. आदशर््ा कुमार सैनी, विशाल, साहिल यादव, पवन, प्रिंस सैनी, नीरज, आंचल, रति मौर्य, मानसी, पूजा यादव, सनी यादव, मिथिलेश यादव, लव यादव, अंकुश यादव, अवनीश कुमार यादव, गौतम कुमार, अवनीश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ