जौनपुर: विद्यार्थियों ने स्कूल में स्टॉल लगाकर बेचे खाद्य पदार्थ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चिल्ड्रेन डे पर बच्चों ने प्रस्तुत किये विविध कार्यक्रम
केराकत जौनपुर। साद इंग्लिश स्कूल डेहरी के विद्यार्थियों ने चिल्ड्रेन डे पर स्कूल में स्टाल लगाकर फूड सामग्रियों का विक्रय किया। कक्षा 9 ए वन की छात्रा मरीरा फैसल की टीम ने रायल फूड स्टाल, द्वितीय की छात्रा अक्शा की टीम टेस्ट फूड कार्नर,कक्षा 8 ए वन की छात्रा मरिया जवेरिया की टीम ने मताम तैयबा स्टाल, कक्षा 8 ए द्वितीय की छात्रा अफीफा इस्लाम की टीम ने फूड कैस्टल स्टाल,कक्षा 7 ए प्रथम की छात्रा अरीशा की टीम ने यूनिक फूड स्टाल, कक्षा ए वन की छात्रा सुमेरा की टीम ने मैजिकल मिसेफ स्टाल, कक्षा 6 द्वितीय की छात्रा हनीफा की टीम ने यमी डिलिसीयस स्टाल एवं कक्षा 10 ए की छात्रा नारिया राशिद की टीम ने टेन्थीज स्टाल लगाकर फूड सामानों की खूब विक्रय किया। वहीं कक्षा 9 बी के छात्र हम्जा अहमद की टीम ने गैलेक्सी टेस्ट और हब दुकान, कक्षा 6 बी के छात्र इब्रााहिम की टीम ने नव भाईयों का जायका स्टाल,कक्षा 7 ए के छात्र माजिद हाफिजा की टीम ने मदनी मार्केट लगाकर,कक्षा 7 बी के छात्र कौनेन अहमद की टीम ने गड़बड़ लाल की दूसरी दुकान, कक्षा 8 बी के छात्र सहरेयार की टीम नेमतामतबक दुकान एवं कक्षा 6 बी के छात्र फहद अहमद की टीम ने नवाबों की हवेली दुकान लगाकर फूड सामग्रियों को बेचा। वहीं इन दुकानों पर डेहरी, गंगापुर, मुर्की, बंजारेपुर, देवगांव ,लालगंज व केराकत सहित आस पास के लोगों ने आकर खूब जमकर खरीदारी किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मौलाना अहसान अहमद व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों का हौसला अफज़ाई करते हुए देखे गये।
![]() |
| AD |
![]() |
| Ad |
![]() |
| Advt. |


%20%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B8,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82%20%20-%20%23%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B2.jpg)
