नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर तथा हूँसेपुर गांवों में बुधवार की रात को चोर घर मे घुस कर लगभग दो लाख के गहने तथा नगदी उठा ले गए। उक्त दोनों घटना की जानकारी सुबह हुई। जानकारी होने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी पप्पू प्रजापति रात की पत्नी एक कमरे में सो रही थी। घर के पिछले हिस्से से चोर घर मे घुस गए। जिस कमरे में महिला सो रही थी। उसको बाहर से चोर ने कुंडी लगाकर बन्द कर दिया। उसके बाद दूसरे कमरे में रखी अटैची आदि को तोड़ कर उसमें रखा गहना साड़ी आदि उठा ले गए। सुबह जब महिला उठ कर दरवाजा खोलने लगी तब दरवाजा बाहर से बन्द था। उसने शोर मचाया तो घर के सदस्य अंदर आने के लिए बाहर का दरवाजा खोलने लगे तो वह अंदर से बन्द था।किसी प्रकार वे अंदर आकर दरवाजे को खोले। अंदर की स्थिति देखकर दंग रह गये। वहाँ पर दूसरे कमरे से चोर सारा सामान लेकर चले गए थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। दूसरी घटना जलालपुर के हूँसेपुर गांव निवासी विरेंद्र मिश्र के घर में चोर छत के रास्ते घर मे घुसकर कमरे में गए। वहां से कुछ सामान उठा के गए। सामान क्या गया इसकी जानकारी विरेंद्र मिश्रा नही दे सके क्योंकि वह कमरा उनके भाई का है। वह बाहर है। वैसे हूँसेपुर में यह लगातार दूसरे रात को दूसरी घटना हुई। चोरी की घटना से लोग काफी दहशत में है।
0 टिप्पणियाँ