जौनपुर: चोरों ने गहने व नकदी पर हाथ किया साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हुसेपुर गांव में मंगलवार की रात को छत के रास्ते घर मे घुसे चोर गहने तथा नगदी उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी। उक्त गांव निवासी जगत नारायण पाल के घर चोर रात को घुस गए। वे घर के एक कमरे रखा पेटी आदि चोर उठा ले गए। उस पेटी में सोने की तीन अंगूठी, एक चैन,एक पायल,एक मंगलसूत्र, आयरन आदि तथा हजारों रु पये नगद उठा ले गए। सुबह खेत मे टूटी पेटी व बिखरे समान तथा उसमें रखे आधार कार्ड से पता चला कि वह जगत नारायण का है। गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दिया। उसके बाद परिवार को जानकारी हुई।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent