जौनपुर: ऐतिहासिक मेले में सुख समृद्धि के लिए लोगों ने किये दर्शन-पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भेलहिया मेला की गुण से बनी जलेबी ने सबको लुभाया
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में दिवाली के पर्व पर लगने वाला एतिहासिक भेलहिया मेला सोमवार को समाप्त हुआ,मेला में समाजसेवियों द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यह मेला देर शाम चलता रहा। एतिहासिक भेलहिया मेला की मान्यता है कि भेल का रस पीने से कई गंभीर बीमारियों से निजात मिलती है। दिवाली के पर्व पर लगने वाला ऐतिहासिक भेलहिया मेला के अंतिम दिन गांव का मेला लगता है। मेला के अंतिम दिन गिरधरपुर गांव से सेट पतहना औराही, त्रिलोचनपुर,काफरपुर समेत दर्जनों गांव से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने मेला में भाग लिया। मान्यता है कि भेल के रस का सेवन करने के बाद गिरधरपुर मे स्थित राउर बाबा मजार व भुनगा देवी मंदिर में दशर््ान पूजन करने से परिवार में सुख समृद्धी आती है। मेला में समाजसेवी विनय कुमार व विशाल वि·ाकर्मा द्वारा नि:शुल्क पेयजल के साथ साथ,समाजसेवी व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने नि:शुल्क पेयजल का शुभारंभ किया। मेला में स्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा साथियों द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था बहुत सराहनीय कार्य है। हम सभी को जहां भी अवसर मिले इस तरह के पुनित कार्य मे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मुख्य अतिथि ने मेला मे मौजूद सभी पत्रकार को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार ने बताया की हर साल की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई थी जहां पर सैकड़ो लोगो ने प्यास बुझाई। कार्यक्रम के निर्देशक विशाल वि·ाकर्मा ने बताया की मेला में समाज के हित में कार्य करने वालो को मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। संचालन रामसागर वि·ाकर्मा ने किया। इस दौरान गिरधरपुर ग्राम प्रधान अयाज शेख,औरही ग्राम प्रधान बेचु यादव, स्वदेश कुमार, डॉ.अनिल,विनोद भारती,सुरेश कुमार शर्मा,राजेश गौतम,संजीव मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
