जौनपुर: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आधे घंटे तक राजमार्ग रहा जाम,एएनएम पर रिश्वत लेने का आरोप
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय पीएचसी सेंटर पर स्थित जच्चा बच्चा केंद्र पर प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने प्रसव कराने वाली एएनम पर प्रसव के नाम पर पांच हजार लेने के बावजूद लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव को पकड़ी ब्लॉक चौराहे पर सड़क पर रख कर हाइवे जाम कर दिया। आधे घण्टे जाम के दौरान वाहनों की कतार लग गई, मौके पर पुलिस समझाबुझा कर जाम खुलवाया। बक्शा थाना क्षेत्र के कुँवरदा गांव के सचिन गौतम की पत्नी सविता गौतम 32 वर्ष को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा हुई तो सास फूलपत्ती देवी व अन्य परिजनों के साथ पकड़ी ब्लाक स्थित एनम सेंटर पर पहुँची,बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नार्मल डिलवरी हुई और बच्चा पैदा हुआ,परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव कराने वाली एएनम उनसे डिलवरी कराने के एवज में पांच हजार रु पये भी ली। उक्त महिला प्रसव के बाद परिजनों से बात भी की,प्रसव कराने के बाद एएनम अपने आवास में चली गई तभी अचानक उक्त महिला की हालत बिगड़ने लगी तो दाई दौड़कर एएनम को बुलाई लेकिन उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत पर कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को पकड़ी चौराहे पर ले जाकर बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर बक्शा थानाध्यक्ष विवेक तिवारी,सिकरारा से राजाराम द्विवेदी,सीओ सदर संतप्रसाद उपाध्याय मय फोर्स पहुँचकर जाम खुलवाया,और शव को पीएचसी सेंटर पर वापस भेजवाया जहाँ परिजन शव लेकर काफी देर तक आरोपित कर्मियों के विरु द्ध कार्रवाई करने की मांग पर हंगामा करते रहे।
![]() |
| Ad |
![]() |
| Advt. |


%20%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B8,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82%20%20-%20%23%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B2.jpg)
