जौनपुर: वरूणा नदी का किया जायेगा कायाकल्प:डॉ.एससी शुक्ला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीडीओ की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की हुई बैठक
जौनपुर। राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ.एससी शुक्ला ने अवगत कराया कि एनजीटी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में गंगा नदी की सहायक नदी वरूणा नदी की बहाली एवं कायाकल्प किया जाना है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रवीन खरे ने बताया कि बसुही नदी के बन्ध पर 18 हजार पौधो का पौध रोपण किया गया है इसके अलावा इसके अन्य भाग पर डि-सिल्टिंग का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बसुही नदी के जिसके समतलीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर बजट की मांग जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त शीघ्र शासन को प्रेषित करें। वरु णा नदी और बसुही नदी के मिलान खण्ड के 100 मीटर पूर्व बसुही नदी में कंस्ट्रक्टेड वैट लैण्ड के लिए आकलन तैयार कर बजट हेतु एनएमसीजी को तत्काल प्रेषित करें। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड जौनपुर, सेनेटरी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।