जौनपुर: दो घरों से चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चोरी की घटना से गाँव मे दहशत
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के असवां गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो बंद घरों के दरवाजा का ताला तोड़ लाखों रु पए के जेवरात, साड़ी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हैं। असवां गांव निवासी अच्छेलाल मिश्र का परिवार अपनी आजीविका चलाने के लिए मुंबई जाकर रह रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोर बंद मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चार बक्से को उठाकर निर्जन स्थान रेलवे लाइन के उत्तर तरफ ले जाकर अरहर के खेत में बक्से का ताला तोड़ा तथा दो बक्से को प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक बक्से को तोड़ कर उसमें रखे जेवरात व अन्य साड़ी कपड़े को उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर गाँव मे हड़कम्प मच गया। घर की मालकिन रेनू देवी पत्नी अच्छे लाल ने दूरभाष पर बताया कि मेरे बक्से में तीन तोला का हार, जंजीर, फुल व हाफ पेटी, सोने की अंगूठी, चांदी का पायल दो दर्जन से अधिक साड़ी के साथ ही अन्य अतिरिक्त सामान थे जिन्हे चोर उठा ले गए। उनका कहना था कि करीब छ: लाख से अधिक का सामान चोर ले उठा ले गए हैं। तथा घर के अंदर दो बड़े बक्से,आलमारी को भी चोरों ने खंगाला है। वही पड़ोसी राकेश कुमार मिश्र का कहना रहा कि क्या क्या सामान गया है मां घर पर पहुंच रही है तभी पता चल पाएगा कि क्या सामान गया है। गौरतलब हैं कि करीब पन्द्रह दिन पूर्व चोरों ने गांव में ही ऋषिकेश मिश्र के घर से भी चोरों ने करीब पच्चास हजार रु पए का साड़ी व बर्तन ले जाने में सफल हो गए थे। जिसमे चोरी का मुकदमा पंजीकृत नहीं हो पाया। और आज तक चोरी के घटना का पर्दाफाश भी नहीं हो सका। फिलहाल इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
![]() |
Advt. |