नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ किशोर सिंह को उनके दीर्घकालीन सामाजिक सेवाओं को देखते हुए प्रवासी समाज रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया है। उनको यह पुरस्कार प्रवासी संदेश द्वारा मीरा रोड के लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत गौरव राष्ट्र संत देवेंद्र भाई ब्रह्मचारी, पूर्व महापौर बाबू भाई भवानजी तथा शिवसेना नेता विक्रम सिंह के हाथों प्रदान किया गया। संस्था के माध्यम से डॉ किशोर सिंह पिछले 20 वर्षों से समाज की जरूरतमंद लोगों, बुजुर्गों और विद्यार्थियों की मदद करते आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्हें उत्तर भारतीय संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।अनेक सामाजिक संगठनों ने उन्हें पुरस्कृत किए जाने का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ