बुलंदशहर में तीन करोड़ की अफीम बरामद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की अरनियां पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से तीन किलो 39 ग्रामी अफीम और करीब एक लाख रूपये की नगदी बरामद की है। इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत करीब तीन करोड रुपए आकी गई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक सूचना के आधार पर ग्राम पहावटी के रास्ते पर चेकिंग शुरू की गयी थी कि रात्रि तीन बजे अलीगढ़ की ओर से एक लग्जरी कार आती दिखाई दी पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और तीन किलो किलो 39 ग्राम प्रतिबंधित अफीम बरामद कर ली। पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को गिरफतार कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम नन्हेलाल निवासी ग्राम सल्लननगर जिला बदायूं और सादाब आजाद निवासी गालिब कालोनी निकट उमर निवासी लातेहार झारखंड बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। तस्करों ने बताया कि वे झारखंड से तस्करी कर अफीम को लाते है तथा अलग अलग राज्यो में स्कूल, कॉलेज, ट्रक ड्राईवर व बडे बडे संस्थानो के पास थोडी थोडी मात्रा में महंगे दामो में बेचकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर लेते हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ