मुख्यमंत्री के साथ चुनावी जनसभा में शामिल हुए कृपाशंकर सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे चुनावी संग्राम के बीच महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 160 – नरसिंहगढ़ विधानसभा में आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा में भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के बहुमुखी विकास की दिशा में बीजेपी द्वारा किए गए विकास कार्यों की जनता खुले दिल से सराहना कर रही है। मध्य प्रदेश की जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ खड़ी है।
नरसिंहगढ़ विधानसभा प्रचारक कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। आदिवासियों, दलितों, महिलाओं, पिछड़ों के विकास के लिए सरकार ने पूरी समर्पित भावना के साथ काम किया है। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक कैलाश राज तथा भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।