लखनऊ: चौक, कैसरबाग में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को ट्रैफिक जाम से कई इलाके कराह उठे। चौक, कैसरबाग और अमीनाबाद में फंसे बाइक और कार सवार जमा से जंग लड़ते नजर आए। वहीं, शाम को दफ्तरों की छुट्टी होने पर पॉलीटेक्निक, कमता से लेकर चिनहट तक लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। पुराने लखनऊ के चरक चौराहा पर जाम की मुख्य समस्या ई-रिक्शा चालकों के कारण रही। उन्होंने पूरी सड़क पर कब्जा कर लिया। इससे दोपहिया और चार पहिया चालकों को निकलने में काफी दिक्कत हुई। कई बार एम्बुलेंस को भी निकलने में परेशानी हुई। वहीं दोपहर बार स्कूलों की छुट्टियां होने पर हजरतगंज, गोमतीनगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई। वहीं शाम पांच बजे के बाद मुंशीपुलिया से पॉलीटेक्निक, कमता और चिनहट तक ट्रैफिक जाम से लोग परेशान दिखे।