लखनऊ: कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीराम कथा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सनातन उत्सव समिति की ओर से गोमती नगर विस्तार, कौशलपुरी खरगापुर में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व सुबह महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली। श्रीराम नाम का जप करती महिलाएं खरगापुर के विभिन्न मार्गो से सिर पर कलश रख कर कथा स्थल पर पहुंची। यहां कलशों की स्थापना की गई।
पहले दिन काशी से पधारे सुधीरानंद जी महाराज ने श्रीराम कथा का महत्व और गोस्वामी तुलसीदास जी के योगदान के विषय में बताया। महाराज जी ने मनुष्य को जीवन में कैसा आचरण करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला। कथा के दौरान रक्षा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। इस अवसर पर सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह, महासचिव विजय कुमार शुक्ला, डॉ संतोष शुक्ल, सुभाष चंद्र तिवारी उपस्थित रहे।