बरेली: जीवन में कोई गलत करता है तो भी उसे क्षमा करें : शिवानी बहन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • हर दिन उमंग ताजगी से अपना जीवन जिए

बरेली। जीवन में अगर आप के साथ कोई गलत करता है तो भी उसे क्षमा करें। सदैव अच्छा सोचे, सबके कल्याण का सोचे, जीवन में क्षमा करने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। हमें बीती बातों को भूलकर अपना जीवन चक्र की भविष्य  की कुंडली को मजबूत बनाना है। यह विचार अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी बहन शिवानी ने आज जन समुदाय को अपने संबोधन में दी। विशप मंडल इंटर कॉलेज में बहन शिवानी ने सभी से संकल्प कराया की अगर किसी ने मेरे साथ गलत किया है तो भी में उस बात को भूल कर में उसे क्षमा करती हूं। ऐसा करने से जीवन त्यागने पर  मन की गांठ साथ नही जाती है। शरीर से आत्मा शुद्ध रूप से अगली यात्रा पर जाती है। बहन शिवानी ने आगे कहा हमे हर दिन को एक नए उमंग और ताजगी के साथ जीना चाहिए। हमे पुराने संस्कार छोड़ने होगें, पुरानी सोच छोड़नी होगी, रिश्तों में लगी पुरानी गांठें खोलनी होंगी तभी हमें खुशियां प्राप्त होंगी।

शिवानी बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था बरेली द्वारा आयोजित  "जिन्दगी बने खुशहाल" कार्यक्रम में कहा सुबह का समय मन में सकारात्मक ऊर्जा भरने का होता है। प्रात: उठते ही मन ही मन में परमात्मा का शुक्रिया करें। अपने लिए परमात्मा से शक्तियां लेकर खुद को सकारात्मकता और उमंग उत्साह से भरें, यह सकारात्मक ऊर्जा सारे दिन की हर परिस्थिति में आपको स्थिर रखने में मददगार होती है बहन शिवानी ने आगे कहा हमे जीवन में किसी से कुछ नहीं चाहिए बस सभी को दुआएं और सम्मान देने वाली आत्मा बनना है। सदैव अच्छा सोचे, सबके कल्याण का सोचे, जीवन में क्षमा करने के लिए हर समय तैयार रहना है।

अपने मन को शिकायत की आदत से शुक्रिया की तरफ ले जाइए। अपने तन और मन का शुक्रिया अदा करें,अपने परिवार के सदस्यों का, सम्पर्क में आने वाले लोगों का, प्रकृति का शुक्रिया अदा करें। प्रतिदिन संकल्प करे कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, कोई भी परिस्थिति या व्यक्ति का व्यवहार मुझे हिला नही सकता।  आप दिन भर यह दोहराते रहे कि मैं हमेशा खुश हूं। मेरा रिमोट कंट्रोल मेरे हाथ में है। कोई भी परिस्थिति आए मैं शांत रहूंगा। परमात्मा मेरे साथ है। परमात्मा का आशीर्वाद मेरे एवं मेरे परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच है और मेरी नौकरी, मेरा व्यापार, मेरी दुकान, मेरा घर सब सुरक्षित है।

उन्होंने आगे जीवन को खुशहाल बनाने के कई तरीके भी  बताए। सब कुछ करते हुऐ हमारी खुशी गायब नही होनी चाहिए। अगर मन की स्थिति ठीक रहे। हम गुस्सा नहीं करेंगे, परेशान नहीं होंगे, कोई ज्यादा बोलेगा तो भी शांत रहेंगे। हमें हर हाल में खुश रहना है हमें औरों को खुशी देनी है तो हमारे पास खुशी होनी चाहिए तभी हम कुछ दे पायेंगे। बहन शिवानी ने मोबाइल के लिए कहा कि यह हमारे परिवार का समय का नाश कर रहा है। सुबह सुबह उठ कर हम मोबाइल का चेहरा देखते हैं, अब सुबह सुबह सबसे पहले परमात्मा का ज्ञान सुने, जो सुनेंगे, पढेंगे, देखेंगे तो हम वैसा ही हम बनेंगे। 

इसके पहले विशप मंडल में विशाल कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी  अतिथियों, दीदियों द्वारा दीप प्रज्वल्लन द्वारा किया गया। लखनऊ से आई राधा दीदी ने शिवानी बहन का  विस्तृत परिचय कराया। पार्वती दीदी ने सभी अतिथियों का, गणमान्य आगुंतकों का स्वागत किया।  इस अवसर पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाई बहनों एवं बच्चों द्वारा बहुत सुन्दर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद संतोष कुमार गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विकास कुमार वैद्य, श्रीमती हिमानी, विभोर गोयल, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, डॉ विमल भारद्वाज, प्रो एन एल शर्मा, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा,  महेश मेहरोत्रा, के एल वार्ष्णेय, अजय राज शर्मा, डॉ अतुल वर्मा, मधु वर्मा, विनोद पगरानी, पंकज आनंद आदि एवं संस्था से जुड़े बरेली और आस पास के क्षेत्र से बडी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राधा दीदी एवम अंत में पार्वती दीदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। व्यवस्था में अशोक अग्रवाल अपनी टीम के साथ लगे रहे।

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें