वाराणसी: सहाराश्री का अस्सी घाट पर अस्थि विसर्जन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा का अस्थि विसर्जन आज पवित्र गंगा नदी में वाराणसी के अस्सी घाट पर सम्पन्न हुआ। विसर्जन सहाराश्री जी के भांजे सम्राट नियोगी और भतीजे जुगांतो रॉय व सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। सहारा के कार्यकर्ता और एक विशाल जन समूह अस्थि कलश सहित दोपहर 12 बजे एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज से चला और इस क्रियाकर्म को निभाने हेतु 2-30 बजे दोपहर अस्सी घाट पहुंचा। वाराणसी के अतिरिक्त सहाराश्री जी का अस्थि विसर्जन आज प्रयागराज के संगम में भी किया गया। यहां अस्थि विसर्जन सहाराश्री जी के छोटे भाई व सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री जयब्रत रॉय तथा सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कल हरिद्वार तथा ऐम्बी वैली में भी अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
सहाराश्री का निधन 14 नवम्बर, 2023 को रात 10-30 बजे कार्डियो रेस्पिरेटोरी अरेस्ट से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल व मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में हुई। वे मुधमेह, उच्च रक्तचाप, मेटास्टेटिक मैलिग्नेन्सी से पीड़ित थे। उनके पार्थिव शरीर को 15 नवम्बर को लखनऊ लाया गया तथा 16 नवम्बर को उनका अन्तिम संस्कार किया गया।
पिछले कुछ दिनों में उन्हें राजनीतिज्ञों, फिल्म स्टार्स व सामान्यजन की ओर भावप्रवण श्रद्धांजलियां दी गयीं। इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी-वी- सिंधु, युवराज सिंह, सुश्री सायना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर व अन्य अनेकों विभूतियां सम्मिलित थीं। सबने सहाराश्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उनके देहावसान को राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।