लखनऊ: नाटक के जरिए दिया गया संयुक्त परिवार और बुजुर्गों के सम्मान का संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा भारतीय भाषा उत्सव-2023 के तहत बुधवार को डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में सिंधी नाटक ‘ओ माई झूलेलाल का मंचन हुआ। वहीं कलाकारों द्वारा भगवान झूलेलाल की वंदना व सिंधी भजन प्रस्तुत किए गए। सिंधी नाटक ‘ओ माई झूलेलाल में देश में व्याप्त सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए धरती पर आए भगवान झलेलाल और नारद मुनि द्वारा जनमानस को जागृत करते हुए समस्याओं को दूर करते दिखाया गया।
नाटक के माध्यम से परिवार को एक जुट करने, तलाक रोकने, संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने की शिक्षा दी गई। वहीं ट्राफिक नियमों का पालन करने व बुजुर्गो का सम्मान व ध्यान रखने का संदेश भी नाटक के जरिए दिया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ शिवशांति आश्रम के सांई हरीश लाल, अकादमी के निदेशक अभिषेक कुमार अखिल, पूर्व आईजी (रेलवे) राजाराम भवनानी, नानक चन्द लखमानी, अशोक मोतियानी व अन्य लोगों द्वारा भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
फिर सिंधु सखा संगम, मुम्बई के कलाकारों द्वारा भगवान झूलेलाल जी की वंदना और सिंधी भजन जैसी प्रस्तुतियां दी गई। अकादमी के निदेशक अभिषेक कुमार अखिल ने अकादमी की गतिविधियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रकाश गोधवानी व कार्यक्रम संयोजक सत्येन्द्र भवानानी मौजूद रहे।