लखनऊ: शिव मंदिर में घुसे चोर को श्रद्धालुओं ने दबोचा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कृष्णानगर शिवम नगर स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में घुसे चोर को श्रद्धालुओं ने रंगे हाथ दबोच लिया। उसके बाद पास से चोरी का सामान मिला। वहीं, गाजीपुर पुलिस ने किराएदार के कमरे का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
शिवम नगर निवासी कृष्ण कांत तिवारी के मुताबिक मंगलवार रात कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में एक युवक घुस कर शिवलिंग पर लगा तांबे का सर्प उठा कर भागने लगा। स्थानीय लोगों ने चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से चुराई गई दीवार घड़ी भी मिली है। वहीं, सीतापुर निवासी अनुज तिवारी गाजीपुर के पटेल नगर में उमाशंकर शुक्ल के मकान में किराए पर रहते हैं। 26 नवंबर को वह परिवार संग अयोध्या चले गए। 28 नवंबर को वापस आने पर कमरे का ताला टूटा मिला। अलमारी में रखे गहने भी गायब थे। इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक अनुज ने मकान मालिक के बेटे अंकित पर शक जताया था। जिसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चुराए गए जेवर भी मिले हैं।