आईपीएस अभिनव कुमार होंगे उत्तराखंड के नए डीजीपी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

देहरादून। उत्तराखंड में वर्ष 1996 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अभिनव कुमार नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। वह गुरुवार को सेवानिवृत हो रहे निवर्तमान डीजीपी अशोक कुमार का दायित्व ग्रहण करेंगे। उन्हें यह दायित्व कार्यवाहक के रूप में मिलेगा। बुधवार को इस संदर्भ में राज्य के गृह विभाग की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र निर्गत किया। श्री कुमार इससे पहले हरिद्वार और देहरादून में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी कुमार कुछ महीनों पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) में सेवा दी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाते समय वह वहां नियुक्त रहे थे। उनकी गिनती तेजतर्रार ईमानदार अधिकारियों में होती है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें