नया सवेरा नेटवर्क
बस्ती। जिले में सदर तहसील क्षेत्र में तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में कोतवाली थाने मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि सदर तहसील में तैनात एक महिला नायब तहसीलदारने तहरीर देकर कहा है कि सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला द्वारा मेरे घर में घुसकर जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है तथा अश्लील हरकतें की गयीं। इस अभद्रता का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 452, 504,354,307,376,511 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है शीघ्र आगे की कार्रवाई की जाएगी उक्त के संबंध में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी प्रदान कर दी गई है।
Ad |
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ