अमेठी: श्रीभगवान तिवारी की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

अमेठी: श्रीभगवान तिवारी की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अमेठी। समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी जी की स्मृति में श्रीमती भानुमति श्रीभगवान तिवारी एजुकेशन ट्रस्ट एवं आशीष फाउंडेशन द्वारा हारीपुर प्राइमरी स्कूल, सेकंडरी स्कूल हारीपुर, आर ए सरस्वती ज्ञान मंदिर हारीपुर, प्राइमरी एवं सेकंडरी स्कूल घटकौर, प्राइमरी स्कूल हीरापुर में लगभग हजारों बच्चों के लिए निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता डॉ. रमाकांत तिवारी क्षितिज ने बताया कि प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार के साथ साथ सभी बच्चों को पानी पीने का बर्तन दिया गया। साथ ही साथ सरस्वती स्कूल हारीपुर में बालभोज का भी आयोजन किया गया। बच्चों को पूरी सब्जी के साथ हलुआ खिलाया गया। 

अमेठी: श्रीभगवान तिवारी की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

इस अवसर पर बोलते हुये डॉ. क्षितिज ने कहा प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का स्तर बहुत बेहतर हुआ है। ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा कि कमी नहीं है। बहुत होनहार बच्चे हैं। डॉ. रमाकांत क्षितिज ने अपने बचपन की हारीपुर प्राइमरी की यादों कों बच्चों के साथ साझा किया। सभी शिक्षकों के साथ साथ भोजन बनाने वाले कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि संत अप्रमेय प्रप्ननाचार्य ने कहा कि जीवन में हर समस्या से मुक्ति का साधन शिक्षा है। सभी विद्यालयों के अध्यापकों के साथ साथ सभी बच्चों का आभार डॉ रमाकांत क्षितिज व्यक्त किया।


*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें