BREAKING

उन्नाव: आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

उन्नाव। तहसील क्षेत्र ग्राम शुक्ला खेड़ा में आयोजित नव दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा 18 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले कथा के तीसरे दिन भक्तों ने कथा का श्रवणानंद किया। तहसील बीघापुर के ग्राम शुक्ला खेड़ा में हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था परिवार द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ में नव कुंडो में सैकड़ों भक्तों ने यज्ञ भगवान को आहूति समर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। 

वही श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में परम पूज्य आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महराज जी के श्रीमुख से नवरात्रि व्रत की महिमा एवं राम जन्म की कथा का रसपान कराया गया। जिसमे हजारों भक्तो ने कथा का रसपान कर आनंद प्राप्त किया।आचार्य ने यज्ञ की महिमा आहुतियों एवं स्वाहा-स्वाहा का वैदिक आध्यात्मिक महत्व बहुत सारगर्भित और सरल ढंग से बताया। कथा में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा ने‌ श्रवण किया और मां ?की महिमा पर अपने सुंदर विचार रखे। 

वहीं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति ने स्वागत सम्मान किया तथा सबके कल्याण की कामना की।आयोजन, संयोजन करने वाले भक्तों में हृदयांगन संस्था के पदाधिकारियों में विधु भूषण विद्यावाचस्पति संस्थापक, नीरज कान्त सोती डा. विद्युत प्रभा 'मंजू' राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा. तेजपाल गुप्ता महासचिव अमिताभ दीक्षित शुभम् त्रिवेदी एवं लविन ने सभी से निवेदन किया है कि सभी भक्त इस महायज्ञ का लाभ लें। संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि दिनांक 26 नवंबर को इसी पावन पवित्र शक्तिपीठ से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नीरजकांत सोती (बिजनौर) और नीरज पांडे (रायबरेली) करेंगे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें