ठाणे: छठ महापर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया पूजा | #NayaSaveraNetwork

New Delhi,Daily News,National,Local News,Naya Savera,#mumbai,#DailyNews,recent,#recent,

नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। जनपद के कलवा (पूर्व) मफतलाल मैदान के तालाबों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जहां सभी ने सूर्य को अर्घ्य देने हेतु स्नान, ध्यान, पूजन, अर्चन, वंदन किया।उक्त पर्व पर भारी भीड़ होगी ऐसा महसूस कर पूर्व नियोजित ढंग से समाजसेवियों एवं नगरसेवकों द्वारा व्यवस्था बनाई गई थी। 

पूर्व गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड साहेब के कृपा आशीर्वाद से कलवा पूर्व मोफतलाल तलाब पर भोजपुरी कलाकार रानी चटर्जी को सुनने और उनका नृत्य देखने की व्यवस्था की गई जहां हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब देख सारी पुलिस व्यवस्था चरमरा गई। 

लोग पेड़ों पर रोड़ पर खड़े होकर उनके कला का प्रदर्शन देखा और उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया डांस और गीत का बड़े ही प्रसन्न मन से देखा और सुना।सभी कलवा निवासी अपने विधायक जितेन्द्र आव्हाड साहेब को दिल से बधाई देते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी बी पी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा किया गया काम हमेशा इन गरीबों के दिल में रहेगा और सारे नगरवासी उनके साथ ही रहेंगे। जहां एनसीपी की व्यवस्था में छठपूजा धूमधाम से मनाया गया वहीं भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ सभी संगीतकारों का स्वागत किया गया।

उक्त कार्यक्रम के आयोजकों में नगरसेवक मिलिंद पाटील,वरिष्ठ समाजसेवी बी पी शर्मा, आरआर यादव, जैकी हाशमी, लालचंद सरोज, हरीश पाल, राकेश सिंह, बाबूलाल यादव, आसाराम गिरी, राजकुमार शर्मा, गोविंद पटेल, चिंटू वर्मा, संतोष तिवारी, रिंकू यादव, वेद प्रकाश तिवारी, राधेश्याम विश्वकर्मा, अशोक यादव, सतीश सिंह, मनोज यादव, किरन पाटील के साथ एनसीपी हिंदी भाषी सेल के ठाणे जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी, सिंगर सुनील तिवारी, सिंगर राधा सिंह, भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठक सचिव अशोक कुमार चौबे इत्यादि उपस्थित थे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ