वसई: अपराध शाखा क्रमांक 3 पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 25 से अधिक आपराधिक मामलों में थी तलाश
वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस ने अनुज गंगाराम चौगुले नामक एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,95,000 रुपए मूल्य की मालमत्ता बरामद की है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को शिकायतकर्ता श्रीनिवास नगीना शुक्ला, विरार पश्चिम स्थित दिवा कॉलेज के पास पैदल जा रहे थे तभी सामने से आया एक बाइक सवार उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की सक्रियता से जांच करते हुए टेक्निकल एविडेंस के माध्यम से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से पता चला कि गिरफ्तार अनुज चौगुले पालघर के अलावा सातारा और मध्य प्रदेश में भी हत्या, डकैती चोरी के 25 मामलों में शामिल था। अपराध शाखा क्रमांक 3 पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमूल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत टेलर, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, मुकेश तटकरे तथा अन्य पुलिस कर्मियों की टीम को मिली।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |