वाराणसी: देश के भविष्य को दिशा देगी युवा संसद: बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पिंडरा, वाराणसी। युवा संसद का आयोजन आने वाले दिनों में युवाओं को देश की समस्या से रू-ब-रू कराने के साथ उनमें सही सोच और साहस पैदा करेगा। नए भारत के निर्माण की दिशा में यह जरूरी कदम है। पिंडरा के गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को आयोजित युवा संसद में मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने यह बातें कहीं। सांसद ने कार्यक्रम में शामिल हुए युवा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए जरूरी है मुखर होकर जनता की समस्याओं को उठाना और उनपर समाधान ढूंढ़ना। स्वागत भाषण में प्राचार्य नागेश मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुल 10 स्कूल इस अयोजन के लिए चुने गए। पूर्वांचल में एकमात्र विद्यालय है जिसे अवसर मिला। शुभारंभ के बाद छात्रा प्रिया राय ने कथक नृत्य की प्रस्तुति की। संचालन कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार और पूजा पाल व धन्यवाद उपप्राचार्य कनक पांडेय ने दिया।
कार्यक्रम में शामिल 25 युवा सांसदों ने नक्सलवाद, आतंकवाद सहित महंगाई-बेरोजगारी, विकास, चुनाव और विदेश नीति आदि विषयों पर पक्ष-विपक्ष में अपने मत रखे। निर्णायक की भूमिका नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा के प्रधानाचार्य रामाश्रय सिंह व खालिसपुर स्थित प्रेमबहादुर शास्त्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जटाशंकर सिंह ने निभाई। इस दौरान डॉ. डीके यादव, महेश तिवारी, महुआ हजरा व आरए यादव, अर्चना सिंह, मनीष पाठक, दिलीप सिंह, शिव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
