नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर पालिका शिक्षण विभाग ने पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत अनेक मनपा शाला इमारतों में रात्रि अभ्यासिका वर्ग प्रारंभ किया है। इसी योजना के अंतर्गत पी दक्षिण विभाग गोरेगांव की मीठानगर, उन्नतनगर, सिद्धार्थ नगर, तथा ट्रांजिट कैंप मनपा शाला इमारतों में रात्रि अभ्यासिका वर्ग शुरू किया गया है। कक्षा नौवीं और दसवीं के ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थी जिनके घरों में पर्याप्त स्थान और सुविधा का अभाव है, इस योजना से लाभान्वित होंगे।
उपरोक्त प्रत्येक मनपा शाला इमारतों में तल मजले पर विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु वर्गखोली उपलब्ध कराई गई है। मनपा पश्चिम उपनगर के उप शिक्षणाधिकारी निसार खान, अधीक्षक मुख्तार शहा तथा पीदक्षिण विभाग की प्रशासकीय अधिकारी कल्पना उंबरे ने लोगों से अपील की है कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
0 टिप्पणियाँ