मुंबई: मनपा शालाओं में रात्रि अभ्यासिका वर्ग शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगर पालिका शिक्षण विभाग ने पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत अनेक मनपा शाला इमारतों में रात्रि अभ्यासिका वर्ग प्रारंभ किया है। इसी योजना के अंतर्गत पी दक्षिण विभाग गोरेगांव की मीठानगर, उन्नतनगर, सिद्धार्थ नगर, तथा ट्रांजिट कैंप मनपा शाला इमारतों में रात्रि अभ्यासिका वर्ग शुरू किया गया है। कक्षा नौवीं और दसवीं के ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थी जिनके घरों में पर्याप्त स्थान और सुविधा का अभाव है, इस योजना से लाभान्वित होंगे। 

उपरोक्त प्रत्येक मनपा शाला इमारतों में तल मजले पर विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु वर्गखोली उपलब्ध कराई गई है। मनपा पश्चिम उपनगर के उप शिक्षणाधिकारी निसार खान, अधीक्षक  मुख्तार शहा तथा पीदक्षिण विभाग की प्रशासकीय अधिकारी कल्पना उंबरे ने लोगों से अपील की है कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ