कांग्रेस की सरकार बनी तो इस बार भी होगी कर्ज माफी: सीएम बघेल | #NayaSaveraNetwork

कांग्रेस की सरकार बनी तो इस बार भी होगी कर्ज माफी: सीएम बघेल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

छत्‍तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के पहले सीएम भूपेश बघेल ने वादों की झड़ी लगा दी है। इस दौरान सक्ती जिले में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनी तो पिछली बार की तरह ही हम इस बार भी फिर किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को शक्ति देने की बात कांग्रेस हमेशा से करती रही है।

सरकार गरीबों को मकान बनाकर देगी

सीएम बघेल सोमवार को सक्ती विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सक्ती पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी ने किसानों, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के लिए एक भी घोषणा नहीं की। इसके पहले हमारे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना होगी। दूसरी घोषणा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की थी कि 17.50 लाख गरीबों को आवास दिया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार अपना हिस्सा दे या न दे, छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों का मकान बनाकर रहेगी। हम 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे।

किसानों को शक्तिमान व ताकतवर बनाना

इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि आज सक्ती में आया हूं। आज शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति के उपासक लोग यहां बैठे हैं और किसानों को शक्तिमान व ताकतवर बनाना है। इसलिए जिस तरह पहले किसानों की कर्जमाफी किया था उसी तरह फिर सरकार बनाएंगे तो, फिर कर्ज माफ करेंगे। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही किसानों की कर्ज माफी की थी। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यह प्रमुख घोषणा भी रही थी।

सीएम बघेल ने कहा कि अभी तक हमने चार घोषणाएं कर दी है। पहले की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ, जातिगत जनगणना करेंगे, 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे और 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें