दशहरे के दिन देवघर में हादसा, बोलेरो पलटने से 5 लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देवघर. झारखंड के देवघर में मंगरवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. सिकटिया बराज में बोलेरो पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी गिरिडीह से आसनसोल जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जनकारी मिलते ही चित्रा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने सभी शवों को बाहर निकलाकर पोस्टमार्टम के लिया सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, आसनसोल से गिरिडीह के बांसडीह आने के दौरान देवघर के सिकटया बराज में पूल के नीचे बोलेरो गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे का शुद्ध साध कर परिवार ससुराल से वापस अपने घर गिरिडीह आ रहे था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
हादसे में 2 बच्चों की मौत
देवघर के सिकटिया बराज में बोलेरो डूबने से एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें 2 मासूम बच्चों के साथ तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के संदर्भ में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार अपनी पत्नी और साला सहित दो बच्चों के साथ चित्रा से गिरिडीह जा रहे थे. रास्ते में सिकटिया बराज के पास बोलेरो असंतुलित होकर सीधे नीचे गिर गई.
हादसे में बराज में डूबने से लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. फिर बराज के गाड़ी को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में भी जुटी हुई है.
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |