वाराणसी: थाई फिल्म स्टार ने नमो घाट पर किया पिंडदान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। थाईलैंड के फिल्म स्टार आटिचार्ट चुनमनंनत ने सोमवार को नमोघाट पर पितरों की शांति के लिए पिंडदान किया। थाई नागरिकों का 12 सदस्यीय दल संत यानरावी के नेतृत्व में सोमवार सुबह काशी पहुंचा। दल में कई थाई साधु संत भी हैं। पिंडदान करने से पहले थाई संत यानरावी, फिल्म स्टार आटिचार्ट चुनमनंनत की मां साकरिक ने मुंडन कराया। इसके बाद विधि विधान से तर्पण और त्रिपिंडी श्राद्ध किया। संत यानरावी की थाईलैंड में सनातनी और बड़ी मां के नाम से विशेष ख्याति है।
इस दौरान फिल्म स्टार आटिचार्ट ने पूर्वजों की शांति के लिए गंगा तट पर भगवान विष्णु की आराधना भी की। थाई संत यानरावी ने कहा कि मैं शूलटंकेश्वर मंदिर के पास शिव-शक्ति मंदिर का निर्माण करा रही हूं। इस मंदिर में भगवान शिव के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप की प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर निर्माण का कार्य छह महीने पहले शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत में मेरे दो आश्रम हैं एक काशी में और दूसरा बोध गया में है। थाई अभिनेता की मां साकरिक ने कहा कि हम सब सनातनी रीति-रिवाज से जीवन यापन करते हैं। मेरे बेटे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। पिंडदान के बाद पूरा दल सारनाथ के लिए निकल गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |