प्रयागराज: गांधी जयंती पर बैंककर्मियों ने किया रक्तदान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर यूनियन बैंक के रीजनल अभियंत्रिक अधिकारी तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैंककर्मियों ने अंदावा चौराहे पर स्थित अपना चैरिटेबल ब्लड एवं कंपोनेंट सेंटर में रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले इंद्रमणि प्रजापति, सौरभ कुमार सिंह, राजीव कुमार, कमल जायसवाल, अंबुज शर्मा, समीर रंजन मिश्रा, विश्वास कुमार, संदीप सोनकर, मनु राणा सिंह, दिनेश प्रताप सिंह तथा अर्क सिन्हा को विधायक प्रवीण पटेल ने प्रमाण पत्र सौंपा।
इसी तरह नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर, कामता सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज पटेल नगर, केवीएस सेंट्रल एकेडमी कतवारूपुर, एसएनटी पब्लिक स्कूल रामनाथपुर, सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल कतवारूपुर, श्रीहनुमान इंटर कॉलेज लाहुरपुर आदि में गांधी और शास्त्री की जयंती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
![]() |
Advt. |