वाराणसी: नवोदय के विद्यार्थियों ने देखी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और विज्ञान उपकरणों को देख जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं चकित रह गए। मंगलवार को बीएचयू के विज्ञान संस्थान स्थित महामना सभागार में शुरू हुए क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस में छात्र-छात्राएं शामिल होने आए थे। यह आयोजन विज्ञान संस्थान और जवाहर नवोदय विद्यालय वाराणसी की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।
क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जवाहर नवोदय विद्यालयों के 80 से ज्यादा मेधावी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को उद्घाटन समारोह में विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी ने वैज्ञानिक खोजों के महत्व पर चर्चा की और विद्यार्थियों के साथ मानव सभ्यता पर विज्ञान के प्रभाव को साझा किया। जवाहर नवोदय विद्यालय वाराणसी के प्राचार्य नागेश कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद छात्रों के समूह को संस्थान के विभिन्न विभागों के दौरे पर ले जाया गया। उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण देखे और अनुसंधानों में उनके उपयोग की जानकारी ली। आयोजन समिति के सदस्यों अटल सिंह एवं शुभम प्रधान ने क्विज राउंड का भी आयोजन किया। अंत में उपप्राचार्य कनक पांडेय ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।