वाराणसी: शहीदों के गांव से अमृत कलश पहुंचे शहीद उद्यान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत काशी विद्यापीठ, सेवापुरी और आराजीलाइन ब्लॉक मुख्यालय से अमृत कलश यात्रा निकालकर शहीदों के गांवों की मिट्टियां मंगलवार को शहीद उद्यान सिगरा लाई गईं। तीनों ब्लॉकों के कलशों को नगर निगम कार्यालय स्थित संग्रह कक्ष में रखा गया।
अमृत कलश यात्रा में खंड विकास अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सम्मिलित थे। यात्रा का स्वागत और सम्मान क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह सहित प्रशासन के अधिकारियों ने किया। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर पीयूष कुमार के नेतृत्व में अन्य सुरक्षाकर्मी भी स्वागत कार्यक्रम बढ़ चढ़ कर भाग लिये। इससे पूर्व आराजीलाइन ब्लॉक मुख्यालय पर सीडीओ हिमांशु नागपाल ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया।