मुंबई: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास | #NayaSaveraNetwork

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

  • अभिनेता जैकी श्रॉफ ने की जिवो इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन की सराहना

    नया सवेरा नेटवर्क

    मुंबई। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में जीवो इंटरनेशनल वुमन ऑर्गेनाइजेशन सराहनीय काम कर रहा है। अगले वर्ष मैं भी जिओ बाजार में अपना स्टॉल लगाऊंगा। दक्षिण मुंबई क्षेत्र के नाना चौक ज्योति स्टूडियो मे अवसर हॉल मे विदुषी आर्या मयणाश्री जी महाराज साहब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से जियो इंटरनेशनल वुमेन ऑर्गनाइजेशन, साऊथ मुंबई चैप्टर द्वारा आयोजित जिओ बाज़ार के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उपरोक्त बातें कही। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के हाथो फीता काटकर जीवो बाजार का उद्घाटन किया गया। जीवो अध्यक्ष मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा भी साथ रही।  अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, अभिनेता गौरव प्रतीक आदि शामिल हुए। अध्यक्षा डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा के अनुसार महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उददेश्य से इस जिओ बाज़ार का आयोजन  मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक नाना चौक स्थित अवसर बैंक्वेट में आयोजित किया गया। 

    #Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

    कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अध्यक्ष मंजू बेन लोढ़ा ने दीप प्रज्वलित क़र शुभारम्भ किया इस दौरान उनके साथ महिला कार्यकारिणी सदस्य भी साथ थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्षा डॉ.मंजू लोढ़ा के साथ मंत्री इंदिरा खीमेसरा,कोषाध्यक्ष उषा मुनोत, संगीता कोठारी, रेखा शाह, अनीता पुनमिया, प्रेमलता लालवाणी, मंजू सुराणा, चंद्राश्री जैन, खुश्बू जैन, वीणा कोठारी, चंदा चोपडा, सीमा जैन, मंजू भीमाणी, देवीना, लुबधा पोरवाल, ममता सुराणा समेत समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सफल बनाने मे योगदान दिया।

    कार्यक्रम मे मंजू लोढ़ा द्वारा रचित भारत भाग्य विधाता अंग्रेजी वर्जन बुक का विमोचन सीने अभिनेता जैकी श्राफ, नील नितिन व गौतम प्रतीक के हाथो किया गया एवं दिव्यांगों को व्हील चेयर भी वितरण की गई। पधारे अतिथियों का गुलदस्ता व शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया। उसके बाद जीवो इंटरनेशनल वूमन की ओर से अलग अलग व्यवसाय के स्टॉल लगाए गए जिसका अवलोकन केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, सीने अभिनेता जैकी श्राफ, नील नितिन मुकेश, गौतम प्रतीक, रुक्मिणी नील मुकेश, अनुजा झवेरी, मालती जैन, अर्चना नवलकर, आनंद जैन टीवी एक्टर आदि ने शिरकत क़र कार्यक्रम को सफल बनाया। जीवो अध्यक्ष डॉ.मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने सभी अतिथियों व मेहमानों का आभार प्रकट किया। 


    *एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
    विज्ञापन


    *जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
    विज्ञापन



    *किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
    AD



    नया सबेरा का चैनल JOIN करें