वाराणसी: डांडिया नाइट में लायंस क्लब के सदस्यों का धमाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लायंस क्लब की सभी 15 शाखाओं की ओर से डांडिया-गरबा नाइट का आयोजन बुधवार को महमूरगंज स्थित चौरसिया लॉन में किया गया। इस आयोजन में क्लब के अर्जुन, बनारस, बुद्धा, कैंट, सेंचुरी, सिटी, एलिगेंट, एक्सीलेंट, गंगा, काशी, नटराज, न्यू होली सिटी, सौरभ, सूर्या एवं तुलसी के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सेदारी की। दूधिया रोशनी में नहाए परिसर मिनी गुजरात में तब्दील दिखा। तीन घंटे तक चले अद्भुत डांडिया-गरबा नाइट में लायन सदस्य गुजराती गीतों पर झूमे।
इस दौरान तरह-तरह के व्यंजनों का इंतजाम किया गया। इससे पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जगत नारायण श्रीवास्तव एवं सम्मानित अतिथि पूर्व मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन डॉ. क्षितिज शर्मा रहे। स्वागत प्रकाश टंडन एवं संचालन दीपक अग्रवाल ने किया। सुधीर भल्ला, ऋषि कुमार जायसवाल, अतुल अग्रवाल एवं हरेकृष्ण कक्कड़ का विशेष योगदान रहा।