नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दशहरा को आरएसएस की शाखाओं पर स्वयंसेवकों ने स्थापना दिवस मनाते हुए शस्त्र पूजन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल, स्वर्णकार समाज ने भी शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई। शस्त्र के रूप में तलवार, राइफल, पिस्टल, कटार आदि हथियारों का पूजन हुआ। आरएसएस के स्वयंसेवकों ने मलदहिया, चेतगंज, शिवपुर, मैदागिन, लंका, पांडेयपुर, पिसौर, दानियालपुर आदि इलाकों से पथ संचलन निकाला। इस दौरान नगर कार्यवाह अखिलेश कुमार, बौद्धिक भाग सेवा प्रमुख राहुल, जितेंद्र, अरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ