महाराष्ट्र में लगातार हो रही मौतों को लेकर उद्धव शिवसेना ने सरकार को बताया फेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार मरीजों की हो रही मौतों को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ने सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से फेल बताया है। उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि ठाणे जिला के कलवा अस्पताल में लापरवाही के चलते 18 लोगों की दर्दनाक मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि नांदेड़ जिले में उपचार के दौरान 31 मरीजों की मौत होने से महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग गया है। यहां मरने वालों में 16 नवजात शिशुओं का भी समावेश है।
इसके अलावा संभाजी नगर में भी सरकारी लापरवाही के चलते 10 लोगों की मौत हुई है। आनंद दुबे ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। एक मुख्यमंत्री और दो मुख्यमंत्री होने के बावजूद अभी तक किसी के पास भी नांदेड़ पहुंचने का वक्त नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आखिर कब तक लोग सरकारी मशीनरी की लापरवाही का शिकार होते रहेंगे?
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |