टीम इंडिया पहुंची एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हांगझोउ. चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 61 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
- एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया
एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से धूल चटाई है. भारत ने इसी के साथ ही एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए और नेपाल के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 100 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई. नेपाल ने 16 ओवर में बाद 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. सोमपाल कामी (7 रन) और गुलसन झा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |