सड़क हादसे में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। जिले में एक कार हादसे में 17 वर्षीय किशोर और उसके दोस्त की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अंबरनाथ थाने के एक अधिकारी ने कहा, कार मंगलवार रात उल्हासनगर-अंबरनाथ मार्ग पर एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, माता-पिता को उपहार में मिली कार को किशार चला रहा था। उसके साथ उसका 18 वर्षीय एक दोस्त भी कार में सवार था। इस दौरान कार पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।